तीर्थनगरी में पुलिस की सख्ती, नहीं पहुंच सके श्रद्धालु
शिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस की सख्ती के चलते तीर्थनगरी बृजघाट में श्रद्धालु न तो गंगा स्नान के लिए आ सके और न ही शिवभक्तों को तीर्थनगरी में प्रवेश करने दिया गया।
तीर्थनगरी के मंदिरों में भक्तों को बिना जलाभिषेक वापस जाना पड़ा। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ बृजघाट पर मोर्चा संभाल लिया। तीर्थनगरी के सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया गया। बृजघाट में शिवभक्तों को बिना गंगाजल लेकर ही पुलिस ने वापस कर दिया।
(रिपोर्ट -विकास कुमार, हापुड)