“शनिवार और रविवार की रात भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करेगी”- हार्दिक पटेल

0 14

नई दिल्ली– गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ करने जा रही है। हार्दिक ने कहा है कि शनिवार और रविवार की रात बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही है, अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की गई तो भाजपा 82 सीटों पर सिमट जाएगी। हार्दिक ने इसको लेकर ट्वीट किया है। 

Related News
1 of 617

 

एक और ट्वीट में हार्दिक ने कहा है कि गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन। ईवीएम में गडबड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी ताकि कोई ईवीएम को लेकर सवाल ना उठाए। ईवीएम पर हार्दिक लगातार सवाल उठा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर ईवीएम पर संदेह जताया था। हार्दिक ने ट्वीट किया, ‘हम EVM मशीन का उपयोग क्यों करते हैं !! ताकि मतगणना जल्दी हो जाए लेकिन चुनाव खत्म होने के बावजूद थी। 5 से 7 दिन दिन तक क्यों EVM हमें बंद कमरे में रखने पड़ते हैं। इस से अच्छा है की बेलेट पेपर से मतदान कीजिए इसमें भी EVM जितना ही समय लगता हैं। हिमाचल प्रदेश का EVM तो एक महीने तक पड़ा रहा।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...