‘सर्व शिक्षा अभियान’ बना मजाक, बच्चों को स्कूल में पढ़ाने की बजाय टीचर लगवाते हैं झाड़ू
फतेहपुर–यूपी के फतेहपुर जिले के भिठोरा ब्लॉक के मकनपुर प्राथमिक विद्यालय के टीचरों ने सर्व शिक्षा अभियान का मजाक बना डाला। स्कूली बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाते हैं।
इतना ही नहीं प्रतिदिन हर एक बच्चों का झाड़ू लगाने का दिन भी निश्चित किया गया है । स्कूली छात्राओं का कहना है कि स्कूल में हम सभी लोग झाड़ू लगाकर स्कूल की सफाई करते हैं और इसके लिए सभी बच्चों का टीचरों द्वारा दिन भी निश्चित किया गया है।
वहीं इस मामले में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है बच्चों द्वारा इस तरह का कोई भी कार्य स्कूल में नहीं कराने के निर्देश हैं। अगर ऐसा है तो इस मामले की जांच एबीएसए से कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)