हरियाणवी डांसर सपना चौधारी ने गुपचुप की सगाई? जानें कौन बन रहा है ‘दूल्हा’

0 195

मनोरंजन डेस्कः  हरियाणा की मशहूर डांसर व अभिनेत्री सपना चौधरी (sapna choudhary ) बच्चों से लेकर बूढ़ों तक न जाने कितने फैंस है। वहीं इन लाखों फैंस का दिल टूटने वाला है। दरअसल चर्चा है कि इस डांसिंग क्वीन ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें..कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म…

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिल रही है कि सपना (sapna choudhary ) ने अपने को-स्टार और हरियाणा के एक्टर कम सिंगर वीर साहू को डेट कर रही हैं। बता दें कि वीर साहू को हरियाणा में बब्बू मान के नाम से जाना जाता है। वीर हरियाणा के मशहूर कलाकार हैं जो कई हरियाणवी और पंजाबी गानों में नजर चुके हैं।

Image result for हरियाणवी डंसर सपना चौधारी ने गुपचुप की सगाई?

Related News
1 of 284
शुरू हो गई शादी की तैयारियां ..

खबरों के की माने तो दोनों शादी करने जा रहे है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि शादी को लेकर डेट अभी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लेकर सपना चौधरी ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद तो सपना चौधरी जैसे चारों ओर छा गईं।

सपना ने अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया है। अब वो देश भर में स्टेज शो कर रही हैं। यही नहीं सपना ने कई फिल्में भी की हैं और यूट्यूब पर उनके गानों ने जमकर धूम मचा रखी हैं।

ये भी पढ़ें..‘गली बॉय’ के लिए रणवीर को मिले इतने अवॉर्ड, खुश दीपिका ने खास अंदाज में दी बधाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...