लखनऊ को 100 साल बाद मिली पहली महिला मेयर, BJP की संयुक्ता जीतीं
लखनऊ– उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मेयर सीट पर बीजेपी संयुक्ता भाटिया जीत गई हैं। इसके साथ ही नवाबों के शहर को 100 साल में पहली बार महिला मेयर मिलेगी। इस सीट के लिए संयुक्ता की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी की मीरा वर्धन और बहुजन समाजवादी पार्टी की बुलबुल गोडियाल के बीच थी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल एक्ट 1916 में बना था। तब से अब तक कोई भी महिला मेयर नहीं बनी। 2012 में बीजेपी के दिनेश शर्मा मेयर चुने गए थे जो फिलहाल यूपी के डिप्टी सीएम हैं। लखनऊ में नगर निगम चुनाव के लिए 26 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
बता दे इनका परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा रहा है। पति सतीश भाटिया लखनऊ कैंट से बीजेपी विधायक रह चुके हैं। सतीश ने पहली बार इस सीट पर बीजेपी को जीत 1991 में जीत दिलाई थी। आरएसएस में संयुक्ता की अच्छी पकड़ मानी जाती है। 2012 के निकाय चुनाव के दौरान भी संयुक्ता के नाम की अटकलें लगाई जा रही थीं। उन्होंने अपना नॉमिनेशन भी दाखिल कर दिया था, लेकिन बाद में बीजेपी ने डॉ. दिनेश शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी थी।