संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता पर की आपत्तिजनक टिप्पड़ी, गोडसे को लिए कही ऐसी बात, मचा बवाल

छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद के मंच से महाराष्ट्र के कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

0 377

छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद के मंच से महाराष्ट्र के कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने मंच से गोडसे का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति से राष्ट्र पर कब्जा करना है। उन्होंने आगे कहा कि 1947में दो कब्जे हमारे सामने हुए और कैसे राजनीति से पाकिस्तान और बांग्लादेश बना दिया गया। धर्म संसद में राजनीतिक बातों से राज्य की राजनीति में बवाल मच गया है।

कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर की अभद्र टिप्पणी:

दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे धर्म सभा में संत कालीचरण महाराज ने मोहनदास करमचंद गांधी ने उस समय देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस बयान का विरोध करते हुए मंच छोड़ दिया। उसके बाद भी कालीचरण नही रुके और नाथूराम गोडसे को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करने लगे तो भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाकर तालियां बजाने लगी।

कार्यक्रम के आयोजकों ने किया खंडन:

धर्म संसद के आयोजक नीलकण्ठ सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीलकण्ठ त्रिपाठी ने बताया कि धर्म संसद का आयोजन धर्म को लेकर चिंतन के लिए किया गया था। कालीचरण महाराज की ओर से कहे शब्द का वो खंडन करते हुए  साधु-संतों ने भी टिप्पणी पर एतराज जताते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

Related News
1 of 1,066

महंत रामसुंदर दास ने अभद्र टिप्पड़ी पर जताई नाराजगी:

गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने कालीचरण के आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं इस कार्यक्रम से ताल्लुक नहीं रखता।  उन्होंने भड़के हुए लहजे में साफ तौर पर कहा कि मंच से महात्मा गांधी को गाली दी गई है और हम इसका विरोध करते हैं। यह सनातन धर्म नहीं और ना ही धर्म संसद के मंच पर इस तरह की भाषा का प्रयोग होना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...