संजय तिवारी फिर बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष

0 103

फर्रूखाबाद– जिला कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक कर शिक्षकों को हो रही समस्याओं को प्रशासन से अवगत कराने की बात कही।

वहीं एक बार फिर संजय तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ जिला अध्यक्ष बनाया गया आवास विकास स्थित एक विद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक मैं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी व संगठन के महामंत्री स्वर्ग भगवती सिंह ने कहा कि जब तक शासन द्वारा टेबलेट या मोबाइल फोन नहीं देता है। तब तक महासंघ का कोई भी सदस्य अपने निजी मोबाइल में प्रेरणा ऐप लोड नहीं करेगा और ना ही प्रेरणा ऐप में प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेगा।

Related News
1 of 73

उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर आर0 टी0ई0 द्वारा निर्धारित छात्र संख्या के विरुद्ध उक्त प्राइमरी विद्यालय समायोजन द्वारा प्राइमरी अध्यापक पद पर पदभार स्थापना के प्रकरण में प्रदेश में उच्च अधिकारियों से शिकायत करके उसका समाधान कराया जाएगा। बैठक में जनपद के अंदर हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की पारदर्शी नीति का शासनादेश स्वीकृत जारी करने के व वेतन विसंगति दूर कराए जाने के साथ अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में चयन प्रक्रिया की गाइडलाइन जारी कराने की भी प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संजय तिवारी जिला अध्यक्ष के पद पर पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे। इन्होंने जबसे जिला अध्यक्ष का पद का कार्य ग्रहण किया है तब से शिक्षकों की ही लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और उनको न्याय भी दिलाते हैं। इसलिए संगठन इनको जिलाध्यक्ष पद पर बनाए रखता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राम शुक्ला मंडल अध्यक्ष प्रताप कटियार प्रांत संयुक्त मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी रेनू सिंह रोली पाण्डेय सुखदेव दीक्षित सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...