राम रोटी के साथ संस्था ने शुरू किया सेनेटाइजेशन का काम, सांसद ने किया शुभारंभ

नलवा सेवा संस्थान और डोनेट अ कॉइन वेलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वाधान में राम रोटी परिवार

0 151

लखनऊः नलवा सेवा संस्थान और डोनेट अ कॉइन वेलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वाधान में राम रोटी परिवार में जरूरतमन्दों को राशन वितरण और भोजन के पैकेट वितरण करने के साथ साथ सेनेटाइजेशन (sanitation ) का भी काम जनहित में शुरू किया और इसकी शुरुवात खुद सांसद मोहनलगंज श्री कौशल किशोर जी ने अपने हाथों से सेक्टर एल एलडीए कॉलोनी से की ।

ये भी पढ़ें..Covid-19: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार..

सांसद कौशल किशोर ने इस अवसर संस्थाओं की तारीफ़ की और कहा कि राम रोटी के परिवार लॉक डाउन के बाद से ही जिस तरह से कोरोना फाइटर्स के रूप में काम कर रहे हैं वो अनुकरणीय है और बड़ी देश सेवा है ।

Related News
1 of 452

नलवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अंशुमान दुबे और डोनेट अ कॉइन वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्य सिंह राठोर ने इस अवसर पर खुद ही पीपीई किट पहन कर लोगों के घरों गाड़ियों को सेनेटाइज (sanitation ) किया और कोरोना की जंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वाहन के साथ खुद को जोड़ने का संकल्प दोहराया।

ये भी पढ़ें..Covid-19: अस्पताल में कोरोना योद्धाओं का प्रदर्शन

(रिपोेर्ट- अंशुमान दुबे, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments