1 लाख परिवारों को 1 माह का राशन देगा ये विधायक
मेरठ से भाजपा विधायक संगीत सोम ने गरीबों के घर एक माह का राशन पहुंचाने का संकल्प लिया था
भाजपा के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने सरधना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख परिवारों को एक माह का राशन उनके घरों तक पहुंचाने का संकल्प लिया था जिसके बाद रविवार से इस पर काम शुरू कर दिया गया।
ये भी पढ़ें.. Internet Website से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां जो आपके लिए जाननी बेहद जरूरी हैं
वहीं क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा की जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी मदद कही जा रही है। रविवार को सरधना विधानसभा क्षेत्र में अपने आवास पर विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने एक टीम बनाकर लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की इस योजना की शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर घर तक एक माह का राशन पहुंचाया जाना है जिसे मिनी ट्रकों में लोड कराकर टीम परिवारों तक राशन के पैकेट पहुंचाएगी।
जानकारी के अनुसार लोगों के घरों तक राशन भेजने में तकरीबन दो करोड़ की धनराशि खर्च होगी। हालांकि, जिस तरह घर घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। ऐसे में टीम सोशल डिस्टेंसिंग का किस तरह अनुपालन करेगी, यह देखने वाली बात होगी। राशन वितरण की व्यवस्था को लेकर सरधना विधानसभा क्षेत्र को 22 सेक्टर में बांटा गया है।
ये भी पढ़ें..‘लॉकडाउन के बाद किसानों को मुआवजा दे बीजेपी सरकार’- Ajay Kumar Lallu
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)