सनातन धर्म का मजाक उड़ाकर कराते थे धर्म परिवर्तन, 271 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर– जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में एक केन्द्र द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जिसमें न्यायालय के एसीजेएम पंचम के आदेश पर केन्द्र संचालक सहित 271 लोगों पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश सिंह ने धारा 156(3) के तहत न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश दिया गया। मामला चन्दवक थाना क्षेत्र के भूलवडीह गांव का है। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि यहां चल रहे केंन्द्र के नाम पर सनातन धर्म स ईसाई मत में छल से धर्म परिवर्तन करने का आरोप है।
आगे उन्होने बताया कि इस संबंध में अधिवक्ता बृजेश सिंह ने 156 (3) के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उक्त केंद्र के संचालक दुर्गा प्रसाद यादव, कीरित रॉय और जितेंद्र सहित 271 लोग गत 10 वर्षो से जौनपुर सहित चार जिलों में सनातन धर्म के विरुद्ध प्रचार प्रवचन कर गरीब और पिछड़ों को धोखा देकर बहला फुसलाकर और रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल कर रहे हैं।
पाण्डेय के मुताबिक आरोपी, सनातन धर्म की उपासना पद्धति और मूर्ति पूजा का मजाक उड़ाते हुए अपमान कर रहे थे। अंधविश्वास का सहारा लेकर जानलेवा बीमारी का गलत उपचार करते थे। गम्भीर बीमारी ठीक होने की झूठी गवाही लोगों से दिलवाते थे। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होते ही केंद्र संचालक सहित सभी आरोपी केंद्र में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।