समोसे के लिए गई युवक की जान, 6 किलोमीटर तक चला मौत का सफर

समोसा लेने गए युवक तेज रफ्तार कार 6 किमी तक घसीटी ले गई...

0 283

प्रतापगढ़ — लालगंज कोतवाली इलाके में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर 6 किलोमीटर तक मौत का सफर चला। शहर के अचलपुर निवासी 30 वर्षीय युवक कल्लू पेट की भूख मिटाने के चक्कर मे मौत के सफर पर निकल गया। बताया जा रहा है कि मैजिक डाला से रोजगार के सफर पर रहा युवक कल्लू लालगंज कोतवाली के लखनऊ-वाराणसी हाइवे के हंडौर में उतर कर दूसरी पटरी पर समोसे लेने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगा कि रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार EON कार मौत बनकर झपट पड़ी और कार युवक को अपनी आगोश में लेकर प्रतापगढ़ की ओर चल पड़ी ।

हालांकि पीछे-पीछे बाइक सवार शोर मचाते रहे लेकिन चालक पर जैसे शैतान सवार हो वो रुकने का नाम नही ले रहा था। हंडौर से छः किमी बाद लीलापुर चौकी की पुलिस को देख चालक कार रोक कर भाग निकला। वहीं मौके पर देखते ही देखते भारी भीड़ भी जमा हो गई। भीड़ की मदद से पुलिस ने कार को पलट कर युवक के शव को कार के नीचे से निकाला।

Related News
1 of 895

शव पूरी तरह से छत विक्षत हो चुका था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए कोशिश की तो नगर कोतवाली के अचल पुर का रहने वाला कल्लू जो कि राजापाल टँकी पर अण्डे के होलसेलर आरिफ एंड ब्रदर्स पर सप्लाइ का काम करता था और डाला गाड़ी लेकर निकला था। आज उसके पेट की आग भी नही बुझ सकी और मौत के सफर पर निकल गया।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...