पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस, बीच रास्ते में फंसे 27 यात्री
इस्लामाबाद–भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को पाकिस्तान ने अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इस ट्रेन को आज (गुरुवार) 16 यात्रियों को लेकर भारत आना था।
ट्रेन कराची से शुरू हुई, लेकिन इसे लाहौर में रोक दिया गया। पाकिस्तान से इसके पीछे सीमा पर तनाव का बहाना बनाया है। अब इस ट्रेन के रद्द किए जाने के बाद अटारी पर 27 यात्री फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें 24 भारतीय और पाकिस्तान के 3 नागरिक हैं। बता दें दिल्ली से समझौता एक्सप्रेस बुधवार और रविवार को ट्रेन अटारी जाती है और फिर आगे लाहौर जाती है। ट्रेन लाहौर से अटारी के लिए सोमवार और गुरुवार को चलती है जोकि दिल्ली आती है।
भारत ने पाकिस्तान को किया खबरदार- ‘हमारे पायलट पर नहीं आनी चाहिए आंच’
अचानक पाकिस्तान द्वारा ट्रेन रद्द किए जाने के कारण इन सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था, ‘हमें समझौता एक्सप्रेस के परिचालन में किसी परिवर्तन के बारे में अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिला है।’