पिता ‘राहुल द्रविड़’ के नक्शे कदम पर समित ने खेली यादगार पारी

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — दिग्गज खिलाडियों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बड़े बेट समित भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के अंडर-14 बीटीआर कप में…

माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 150 रन की शानदारी पारी खेलकर अपने पिता को 45वें जन्मदिन का यादगार गिफ्ट दिया है.जबकि इसी मैच में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के बेट आर्यन ने भी 154 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 500 पहुंचाया.

Related News
1 of 164

इन दोनों की धमाकेदार पारियों ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने विवेकानंद स्कूल को 412 रनों से हरा दिया. विरोधी टीम सिर्फ 88 रन पर ढेर हो गई.वैसे समित इससे पहले अंडर-14 के लिए आयोजित टाइगर कप टूर्नामेंट में अपनी 125 रन की पारी के कारण सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने टाइगर कप टूर्नामेंट में फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ अपनी इस पारी में 14 बाउंड्री लगाईं थीं.

हालांकि 2015 में समित अंडर-12 लेवल पर गोपालन क्रिकेट चैलेंज में भी अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीत चुके हैं. तब उन्होंने 77 नाबाद, 93 और 77 के रूप में अपने स्कूल माल्या अदिति इंटरनेशनल के लिए तीन अर्धशतक लगाए थे.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...