कोतवाली में भैंस का तांडव, दरोगा को उठाकर पटका और फिर रगड़ती हुई ले गई

0 349

उत्तर प्रदेश के संभल में सदर कोतवाली में घुसे एक भैंसे ने जमकर तांडव मचाया है. भैंस ने आसपास लगी गाड़ियों को तो नुकसान पहुंचाया ही साथ ही अदालत से आ रहे दरोगा को बाइक सहित उठाकर पटक दिया. बाद में जाकर उस बेलगाम भैंसे को काबू में किया जा सका. फिलहाल इस मामले का वीडियो काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें..कोरोनाःयूपी में कंप्लीट लॉकडाउन ? आज होगी सुनवाई…

कई वाहनों को भी तोड़ा…

Related News
1 of 853

मामले के बारे में हम आपको बता दें कि अचानक एक भैंस संभल सदर कोतवाली में घुस गई और वहां खड़े पुलिस वाहनों के साथ उत्पात मचाने लगी. इसके कुछ ही देर बाद कोतवाली में तैनात शिवप्रताप दरोगा अपनी बाइक से अदालत से वापस आ रहे थे. लेकिन उनकी नजर उस भैंस पर नहीं पड़ पाई. इतने में दरोगा खुद को बचा पाते कि भैंस ने उन पर हमला कर दिया.

भैंस ने चलती बाइक से दरोगा को उठाकर पटक दिया. इससे पहले आसपास में खड़े और लोग उन्हें बचा पाते भैंसे ने उन्हें अपने सिंग पर उठाकर जमीन से रगड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान भैंसे ने कई बार उठाकर पटका. अन्य पुलिस वालों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तब जाकर भैंसे ने उन्हें छोड़ा. बहरहाल, दरोगा की जान बच गई. उन्हें मामूली चोट आई है.

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...