Eid की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो पहले… संभल CO अनुज चौधरी का एक और video वायरल

87

Sambhal CO Anuj Chaudhary: यूपी के संभल के सीओ अनुज चौधरी इन दिनों चर्चा में बने हुए है। एक बार फिर संभल सीओ ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संभल सीओ ने यह बयान पीस कमेटी की बैठक में दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर कहा कि अगर मेरा बयान गलत था तो आप सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट क्यों नहीं गए।

सीओ अनुज चौधरी ने पिछले बयान पर दी सफाई

संभल सीओ अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) ने संभल कोतवाली थाने में ‘पीस कमेटी’ की बैठक में अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए कहा, “अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुझिया भी खानी पड़ेगी।” उन्होंने आगे कहा, “अगर एक खाए और दूसरा न खाए तो भाईचारा खत्म हो जाता है।” अपने बयान पर उठे विवाद पर अनुज चौधरी ने कहा, “अगर मेरा बयान गलत था तो आपने इसे सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी? आपको मुझे सजा दिलवानी चाहिए थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि हम राजनीति नहीं करना चाहते, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा, “हम यहां किसी का पक्ष लेने नहीं, बल्कि शांति स्थापित करने आए हैं। इसलिए सभी को भाईचारे के साथ त्योहार मनाना चाहिए।”

कोई अधिकारी नहीं चाहता की हंगामा हो

Related News
1 of 880

अनुज चौधरी ने कहा, “प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं चाहेगा कि हमारे रहते कोई हंगामा हो या कोई समस्या हो या किसी भी तरह की कोई परेशानी हो, आपको भी इसका सामना करना पड़ेगा, हमें भी इसका सामना करना पड़ेगा। अगर हम निष्पक्ष होकर काम करेंगे तो इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम राजनीति से बिल्कुल प्रेरित नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “लोग छोटी-छोटी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर मुद्दा बना देते हैं। इससे उन्हें फायदा हो सकता है, लेकिन हमें इससे कोई फायदा नहीं है। हमारा फायदा यह है कि कोई भी त्योहार हो, कोई भी मामला शांतिपूर्वक हल हो सकता है।”

क्या कहा था संभल सीओ ने होला पर

गौरतलब है कि होली से कुछ दिन पहले उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार पढ़ी जाती है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई होली के रंगों से परहेज करता है, तो उसे घर के अंदर रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि अधिकारी ने भले ही ‘पहलवान’ की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा, वह सही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments