किसानों को हर माह 5000 रुपए… पुरानी पेंशन बहाली… सपा ने घोषणा पत्र में किए कई वादे

178

Samajwadi Party Manifesto 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. विजन डॉक्यूमेंट 2024 के नाम से जारी घोषणापत्र को अखिलेश यादव ने ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ नाम दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सुझाव देने वाले सभी लोगों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया पर जनता से जानकारी मांगी गई. कई संगठनों ने भी जानकारी दी है. उन सभी को संकलित कर जनता का मांग पत्र हमारा अधिकार पत्र जारी किया गया है।

सपा के ‘अभेद्य किले’ में लगेगी सेंध ? BJP ने डिंपल के खिलाफ इस दिग्गज पर लगाया बड़ा दांव

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनी तो किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे. आज भी गांव में 90 फीसदी से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. यह सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती, इसलिए नौकरियां नहीं दे रही है. यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कर रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार गरीबों को जो आटा दे रही है, वह पौष्टिक नहीं है. हम आटा और डेटा का अधिकार मांग रहे हैं. शिक्षा में सुधार करेंगे.

सपा के घोषणा पत्र में किये ये वादे

Related News
1 of 1,355
  • 2025 तक जाति आधारित जनगणना
  • महिलाओं के लिए जीरो टॉलरेंस
  • भूमिहीन किसानों समेत सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति महीने 5000 रुपए पेंशन
  • ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे
  • 2025 तक SC/ST और OBC के सभी सरकारी रिक्त पद भरेंगे
  • निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
  • 2029 तक भूख से मुक्ति
  • 2029 तक गरीबी का पूर्ण उन्मूलन
  • किसानोंके लिए MSP की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले पर
  • कानूनी गारंटी के रूप में सभी किसानों को MSP
  • पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
  • गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को पार्टी माह 3000 रुपए पेंशन
  • भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ़ किए जाएंगे
  • किसानों की सिंचाई मुफ्त की जाएगी
  • सभी कृषि प्रधान राज्यों में 10 किलोमीटर पर एक मंडी की स्थापना
  • यूपी के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान के लिए 10000 करोड़ रुपए के रोलिंग फण्ड की स्थापना
  • मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपए की जाएगी और काम के दिन 150 किए जाएंगे
  • मनरेगा की तर्ज पर श्री रोजगार गारंटी अधिनियम 2024
  • युवाओंके लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू होगी
  • पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक
  • मुफ्त राशन में गेंहू की जगह आटा
  • सभी रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को तत्काल भरा जाएगा
  • सभी के लिए राष्ट्रिय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित किया जाएगा
  • राशनकार्ड धारकों को 500 रुपए का डाटा मुफ्त

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...