‘रेस 3’ में डबल रोल में दिखाई देंगे सलमान खान !

0 53

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर काफी चर्चा में है.वो फिल्म के प्रमोशन में दिन रात लगे हुए हैं.बता दें कि ‘रेस 3’ इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म है, जो इस साल रिलीज़ हो रही है.

Related News
1 of 284

 सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह जैसे स्टार सितारों से सजी यह फिल्म दर्शकों के बीच अभी से चर्चा में है.वहीं फिल्म में सलमान के किरदार से जुड़ी एक अहम खबर लीक हुई है.

दरअसल हाल ही में कुछ ऐसी खबरें भी आई थीं कि मेकर्स ने फिल्म का कई अलग-अलग तरह के अंत को शूट किया है ताकि क्लाइमैक्स का सस्पेंस बरकरार रहे। इन्हीं खबरों के साथ एक और जानकारी सामने आ रही है कि सलमान ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो शायद फिल्म से जुड़े लोग ही बता सकते हैं.हालांकि, ऐसा नहीं है कि सलमान इससे पहले कभी डबल रोल में न दिखे हों. उन्होंने ‘जुड़वा’ के अलावा फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी डबल रोल निभाया था.

सस्पेंस और आकर्षक कहानी वाली ‘रेस’ फ्रैंचाइज़ी के मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म की तीसरी कहानी भी दर्शकों के दिलों तक पहुंच पाए. फिल्म में सलमान और जैकलीन के ऐक्शन सीक्वेस को लेकर दर्शक पहले से ही काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. फिल्म के ऐक्शन सीन थाईलैंड, अबू धाबी और मुंबई में शूट किए गए हैं. सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ साल 2018 की सबसे बड़ी ऐक्शन थ्रिलर फिल्म साबित हो सकती है. बता दें कि सलमान खान की ‘रेस 3’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और इसने जमकर तारीफें बटोरी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...