Salaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ का धमाका, तोड़े डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड

0 193

Salaar Box Office Collection: लंबे समय से चर्चा में चल रही साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ दर्शकों के सामने आ चुकी है। प्रभास ने एक बार फिर फिल्म ‘सालार’ से जबरदस्त वापसी की है। फिल्म में प्रभास अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए फैंस के बीच प्रभास का अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में प्रभास ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

बता दें कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म (Salaar) का इस वक्त हर जगह एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। हर किसी के मन में यह सवाल था कि यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है, जो रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। अब यह बात सामने आई है कि इस फिल्म ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ को भी पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़ें…RANDEEP HOODA MARRIAGE: रणदीप हुड्डा ने मैतई रस्मों रिवाज से रचाई शादी, पत्नी लिन संग शेयर की तस्वीरें

पहले ही दिन की 95 करोड़ की कमाई

प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ ने अपने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ साल की बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 175 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म के मुकाबले ‘डंकी’ फीकी साबित हुई है।

Related News
1 of 284

केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद निर्देशक प्रशांत नील की ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ दर्शकों के सामने आ गई है। फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन,पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति प्रमुख भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...