फिल्म पद्मावती के जारिए साक्षी महाराज ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
मनोरंजन डेस्क –रिलीज से पहले ही फिल्म पद्मावती विवादों घिरती चली जा रही है.इस फिल्म के विवाद को लेकर अब नेता और सांसद भी कुद पड़े है। इसी क्रम में बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने भी अब पद्मावती के जारिये बॉलीवुड पर निशाना साधा है।
दरअसल साक्षी महाराज से फिल्म पद्मावती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह पद्मावती, महारानी, हिंदू और किसानों का मजाक बनाया जा रहा है, सरकार और प्रशासन को इस ओर कड़े कदम उठाने चाहिए। फिल्म को पूरी तरह बैन कर देना चाहिए। इससे बाद उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अपने देश और उसकी इज्ज्त से कोई लेना-देना नहीं है। देश से नहीं उन्हें पैसे से प्यार है। ये लोग पैसे के लिए नंगे होने के साथ-साथ कुछ भी कर सकते हैं।
इससे पहले बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने फिल्म को लेकर कहा था कि फिल्मी दुनिया में, एक पत्नी आज छोड़ दी कल दूसरी के साथ और जिनकी बीवी रोज शौहर बदलती हैं उनके लिए जौहर की समझना काफी मुश्किल है। गुजरात में भी भाजपा इस फिल्म को बैन करने की मांग कर चुकी है।वहीं पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को मिल रही धमकियों के मद्देनजर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है।