इजरायल पहुंचे Joe Biden ने दिया नेतन्याहू का साथ, बोले- गाजा अस्पताल पर हुए हमले पीछे इजराइल का हाथ नहीं

0 153

Joe Biden in Israel: इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल पहुंचे। जहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेंगुरियन हवाई अड्डे पर जो बाइडेन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बाइडेन के इस दौरे के साथ ही अमेरिका और इजराइल अपनी ताकत दिखा रहे हैं। सूत्रों की माने तो अमेरिका हमास नेताओं पर नए प्रतिबंध लगा सकता है।

तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बाइडेन ने कहा कि अमेरिका मंगलवार रात गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद मैंने जो कुछ देखा, उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि इस घटना में इजराइल का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे किसी और की साजिश है।

उन्होंने कहा कि विस्फोट के समय अस्पताल में काफी लोग थे। इसलिए निश्चित तौर पर कहना सही नहीं होगा कि विस्फोट का कारण क्या था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में देर रात हुए बम विस्फोट में इजराइल नहीं बल्कि हमास शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस हमले को लेकर न तो जो बाइडेन ने कोई सबूत पेश किया है और न ही इजराइली सेना की ओर से कोई सबूत दिया गया है।

ये भी पढ़ें..कोर्ट के फैसले पर छलका अखिलेश का दर्द, कहा- आजम खान को मुसलमान होने की मिली सजा…

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, मेरे आने का मकसद दुनिया को अमेरिका के रुख के बारे में बताना है। मैं चाहता हूं कि दुनिया और इजराइल के लोग जानें कि अमेरिका कहां खड़ा है। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को जिस तरह हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या की, उसमें 31 अमेरिकी भी शामिल थे। महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया गया है। जरा सोचिए हमास की कैद में बच्चे क्या सोच रहे होंगे। इसकी कल्पना करना भी मेरी समझ से परे है। हमास के आतंकी आईएसआईएस से भी ज्यादा खतरनाक हैं।

Related News
1 of 1,066

इससे पहले इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने उनकी अगवानी की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात कर अमेरिकी राष्ट्रपति को गले लगाया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला रवाना हुआ। वहीं जो बाइडेन के एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ ही मिनट बाद गाजा पट्टी के निकट किबुतज किसुफिम में खतरे के सायरन बजने लगे। इसके बाद बाइडेन का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया।

गौरतलब है कि हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर मंगलवार रात हुए हमले से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। बाइडेन का यह दौरा इजराइल के प्रति उनके समर्थन और एकजुटता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...