‘कांग्रेस का दोगला चेहरा सामने आ गया है’- साध्वी प्राची
मथुरा– साध्वी प्राची ने वृन्दावन पहुंचकर राम मंदिर के मुद्दे पर कहा की काँग्रेस का दोगला चेहरा सामने आ गया है। इनके लिए कुर्सी जरूरी है राम नहीं ;जबकि हमारे लिए राम मंदिर जरूरी, चुनाव नहीं जरूरी ।
अभी कल ही लोकसभा को सदन में पेश किये जाने पर हुए विवाद को लेकर उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि सदन में तलाक के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए, जो विरोध कर रहे है वो 9 करोड़ महिलाओं की आजादी का विरोध करेंगे ।वहीं संसद में जब भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर पकिस्तान का कच्चा चिटठा खोला था तब संसद में उनका पुरजोर समर्थन किया गया था। साध्वी प्राची ने भी जाधव के मुद्दे पर कहा कि-‘ उन नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो अन्न हिंदुस्तान का खाते है और गीत पाकिस्तान के गाते है, बेबफाई हिंदुस्तान के अंदर कर रहे है । ये गद्दार है इनको शर्म आनी चाहिए ।’
रिपोर्ट-सुरेश सैनी , मथुरा