लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल !

0 12

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले की सदर तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत लेते का वीडिओ वायरल हुआ है। वीडिओ में लेखपाल एक ग्रामीण से उसके काम के बदले दो हज़ार रूपये लेता दिखाई पड़ रहा है।

Related News
1 of 1,456

वीडिओ बनवाने और इसे वायरल करने वाले गांव बूलगढ़ी के ग्रामीण ने बताया है कि वह अपनी जमीन का हिस्सा प्रमाण पत्र लेने के लिए कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा था। उसके इस काम की एवज में स्थानीय लेखपाल ने उससे 2 हजार रुपये की माँग की थी। पीड़ित ग्रामीण ने लेखपाल भानु प्रकाश की घूसखोरी का यह वीडियो वायरल कर दिया है। इससे तहसील में हड़कंप है। बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावे भरते है और वहीं सरकारी विभागों में छोटे छोटे कामों के लिए जनता से घूसखोर अधिकारी घूस लेने से बाज नही आ रहे है। लेखपाल के रिश्वत लेते के वायरल हुए वीडिओ के सिलसिले में एसडीएम का कहना है कि जानकारी हुई है जिसकी जाँच कराई जा रही है। जाँच में दोषी पाए जाने पर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही होगी। 

(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...