सचिन तेंदुलकर के ‘कोच’ रमाकांत आचरेकर का निधन

0 42

स्पोर्ट्स डेस्क — क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रमाकांत अचरेकर का निधन हो गया। वे 87 साल के थे। खबर के मुकाबिक लंबी बीमारी के बाद मुंबई में उनका निधन हो गया।

Related News
1 of 267

सचिन तेंदुलकर हर मौके पर कहते आए हैं कि रमाकांत आचरेकर ने उनके जीवन में अहम भूमिका निभाई है। बचपन में सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर उन्‍हें कोचिंग के लिए रमाकांत अचरेकर के पास लेकर गए थे।

सचिन के अनुसार, अचरेकर सर की इस डांट ने उन्‍हें अनुशासन का ऐसा पाठ पढ़ाया जो उनके लिए बेहद काम आया। 1932 में मुंबई में जन्में रमाकांत विट्ठल आचरेकर काफी दिग्गज क्रिकेट कोच रहे हैं। वह मुंबई क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी रहे हैं।

रमाकांत अचरेकर को दुनिया सचिन तेंदुलकर के गुरू के रूप में याद रखेगी। खुद सचिन भी मानते हैं कि ये रमाकांत अचरेकर की ही कोचिंग थी जिसने उन्हें क्रिकेट में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर अक्सर अपने कोच के घर जाकर उनकी सेहत की जानकारी लेते रहते थे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...