45 के हुए सचिन तेंदुलकर, खिलाड़ियो ने इस अदांज में दी बधाईयां

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क– महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मंगलवार को अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे है और सोशल मीडिया में उन्हें बधाई देने वालों का तांता रात से ही लगा हुआ है। पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी सचिन को शुभकामनाएं दी। बता दें कि सचिन ने नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

वीवीएस लक्ष्मण  

तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक ड्रेंसिंग रूप साझा करने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा , जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन। आप हमेशा एक प्रेरणा बने रहेंगे। यह देखना अद्भुत है कि आप संन्यास लेने के बाद भी समाज के लिए योगदान दे रहे है। मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं। 

वीरेन्द्र सहवाग

तेंदुलकर के साथ एकदिवसीय मैचों में पारी की शुरूआत करने वाले बल्लेबाजी वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि उस व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत सारी बधाईयां जो भारत में समय को रोक देता था। क्रिकेट के बल्ले को इतना बड़ा हथियार बनाने के लिए धन्यवाद, जो बाद में मेरे जैसे कई लोग भी यूज कर सके। 

Related News
1 of 164

इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं कि सोशल मीडिया पर ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन का हैशटैग (हैप्पीबर्थडेसचिन) ट्रेंड कर रहा था। 

सुरेश रैना और लोकेश राहुल जैसे खिलाडिय़ों ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस इकलौते बल्लेबाज के लिए ट्विटर पर भावुक संदेश लिखा।

सुरेश रैना

रैना ने लिखा, ‘‘जिस व्यक्ति ने अरबों भारतीयों के एकजुट किया और वह जब भी बल्लेबाजी करने उतरता उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती। एक सपना जो वास्तविकता में बदल गया। सचिन एक भावना है… सचिन असाधारण है। 

लोकेश राहुल

राहुल ने लिखा, ‘‘महान क्रिकेट के भगवान सचिन। पाजी आप मुझे रोज प्रेरित करते हैं। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। युवराज सिंह, इशांत शर्मा और हरभजन सिंह ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाईयां दी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...