डेब्यू से पहले सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर IPL से बाहर

23 वर्षीय सिमरजीत को मुंबई इंडियंस ने किया शामिल

0 88

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का 14वां सीजन अभी तक कुछ खास नहीं गुजरा है। इस टीम ने अभी तक 11 में से 6 मुकाबले गंवा दिए हैं। वहीं अब टीम को इंजरी के रूप में एक झटका लगा है। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज व क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें..कर्ज में डूबी एयर इंडिया को मिला नया मालिक, जानें किसने लगाई सबसे ज्यादा बोली

बता दें कि सिमरजीत को चोटिल बाएं हाथ के मुंबई के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के रिपलेसमेंट के रूप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में शामिल हैं। मुंबई इंडियंस ने बयान में कहा, मुंबई इंडियंस ने अपने आईपीएल 2021 सीजन के शेष के लिए चोटिल अर्जुन तेंदुलकर के रिपलेसमेंट के रूप में सिमरजीत सिंह को शामिल किया है। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने आईपीएल दिशा निदेशरें के अनुसार अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद टीम जुड़ेंग। यह सिमरजीत का आईपीएल में पहला कार्यकाल होगा।

23 वर्षीय सिमरजीत के लिए किया था डेब्यू

Related News
1 of 323

23 वर्षीय सिमरजीत ने सितंबर 2018 में दिल्ली के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था, जबकि उनके प्रथम श्रेणी की शुरूआत दो महीने बाद हुई। एक साल बाद उन्होंने दिल्ली के लिए अपना पहला टी20 मैच खेला। कुल मिलाकर उन्होंने दिल्ली के लिए 10 प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं। सिमरजीत के नाम अब तक 37 विकेट हैं। सिमरजीत इस साल जुलाई में श्रीलंका में भारतीय टीम के सफेद गेंद के दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों में शामिल थे। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा आईपीएल सही नहीं रहा है. अब तक मुंबई की टीम ने 11 मैचो में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंक लेकर 5वें स्थान पर बनी हुई है। मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी के सभी मुकाबले में जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...