सीमा हैदर के घर गूंजी किलकारी, पाकिस्तानी भाभी ने दिखाई बच्चे की पहली झलक

2

Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है । यह कपल अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी चर्चा होती रहती है। ये कपल अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, हाल ही में सीमा हैदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं।

सीमा ने खुद लोगों को बताया था कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी गोद भराई की रस्म के बारे में भी जानकारी दी थी। ऐसे में हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि सीमा के घर कब किलकारियां गूंजेंगी। अब सीमा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी देते हुए बताया है कि उनके घर बच्चे ने जन्म लिया है।

Seema Haider ने वीडियो शेयर कर दिखाई बच्चे की झलक

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बच्चे का चेहरा भी दिखाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं। सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि आप सभी को बधाई, जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि सभी को लड़के के लिए दुआ करनी चाहिए। अब हमारे घर एक लड़का आया है। अब कई लोगों को लग रहा है कि सीमा हैदर ने बच्चे को जन्म दिया है। अरे रुको जरा…ये बच्चा सीमा हैदर और सचिन मीणा का नहीं है। तो किसका है बच्चा।

Seema Haider: जानें किसका है बच्चा

Related News
1 of 873

बता दें कि पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने बताया कि सचिन मीणा की भाभी अंजलि ने बेटे को जन्म दिया है। सचिन की भाभी ने 9 फरवरी को रात 11 बजे बच्चे को जन्म दिया। सीमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आंगन में ढोल बज रहे हैं और सीमा घर के अन्य लोगों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। एक अन्य वीडियो में सीमा हैदर ने बताया कि उनकी भाभी अंजलि ने लड़के को जन्म दिया है। सीमा हैदर ने बताया कि वह बच्चे को प्यार से चंदू बुला रही हैं। घर में एक और बच्चा आने वाला है, अब बारी उनकी होगी।

पहले पति से सीमा चार बच्चे

गौरतलब है कि पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर 8 महीने की गर्भवती हैं। वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। वैसे तो सीमा हैदर के पाकिस्तान में अपने पहले पति से चार बच्चे हैं। भारत आकर सचिन मीणा से शादी करने के बाद यह उनका पहला बच्चा होगा।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments