युवतियों ने लगाया महंत सच्चिदानंद और उनके तीन साथियो पर यौन शोषण का आरोप
बस्ती– महंथ सच्चिदानंद उर्फ दयानंद के चक्कर में बस्ती की भी दो युवतियां फंस गई। बाबा ने उन्हे किशोरावस्था में ही अपने जाल में फांस लिया। परिवार वालों के मना करने के बाद भी दोनों घर छोड़कर आश्रम में बाबा के पास आ गई। छत्तीसगढ़ की उन दोनों युवतियों के साथ हो रहे शारीरिक शोषण को देखने के बाद वह दोनों डर गई और तीन दिन पहले चुपके से आश्रम से निकलकर घर भाग गईं।
पूरा मामला कोतवाली थाना के पटवा धर्म काटे के पास संचालित हो रहे आश्रम का है। मंगलवार को आश्रम में उत्पीड़न की शिकार युवतियां पुलिस के पास पहुंची तो वह दोनों भी घर से परिवारीजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गईं। इन दोनों ने भी पीड़ित युवतियों के साथ ही अपना भी बयान दर्ज कराया।
लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बताया कि बाबा के चक्कर में उनका परिवार भी परेशान हो गया। पहले बाबा ने उनकी मां को ज्ञान के बहाने ठगा। उसकी पांच बीघा जमीन को अपने नाम करा लिया। बाद में बाबा ने उनकी छोटी बहनों जो महज सात से नौ साल की थी उनकों झांसे में लेकर परिवार से दूर कर दिया। दोनो बस्ती आश्रम में रहने लगी। कई बार उन्हे समझाया पर वह आश्रम से जाने को राजी ही नहीं हुई। अचानक तीन दिन पहले दोनों घर पहुंची और आश्रम की गतिविधियों की जानकारी दी। उसने भी अपनी दोनों बहनों का बयान पुलिस अधिकारियों के सामने कराया। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बाबा सचिच्दानन्द उर्फ दयानन्द पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही आश्रम मे रहने वाले परमचेतानन्द ,विश्वासनन्द ,ज्ञान बैराग्यानन्द, प्रमिला बाई , कमाल बाई और बाबा सहित 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ है । यह मुकदमा बस्ती कोतवाली में 376डी/342/323/506 के तहत दर्ज हुआ है ।
रिपोर्ट – अमृतलाल ,बस्ती