Kanpur Train Accident: कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे
Kanpur Train Accident, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी तभी कानपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार रात 2:30 बजे के करीब हुआ।
हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उधर हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, पुलिस और दमकल विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
कानपुर से झांसी जा रही थी ट्रेन
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस कानपुर से झांसी जा रही थी। इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बसें मौके पर बुला ली गई हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “लोको पायलट के अनुसार, इंजन के कैटल गार्ड (आगे का हिस्सा) पर कोई पत्थर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।” पुलिस अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, “पटरी से उतरने की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह ट्रेन वाराणसी से साबरमती जा रही थी। कानपुर में इस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Kanpur Train Accident: हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द
उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, वाराणसी और अहमदाबाद के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस (19168) पत्थर से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। रेलवे के अनुसार, पटरी से उतरने के कारण सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और तीन के रूट बदले गए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को दुर्घटनास्थल से कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, “यात्रियों को वापस कानपुर ले जाने के लिए कानपुर से आठ कोच वाली मेमू ट्रेन दुर्घटनास्थल पर भेजी गई है, ताकि उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की आगे की व्यवस्था की जा सके।”
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबरः-
प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर: 054422200097
इटावा: 7525001249
टूंडला: 7392959702
अहमदाबाद: 07922113977
बनारस सिटी: 8303994411
गोरखपुर: 0551-2208088
ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)