डॉलर के मुकाबले 72 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रुपया

0 13

न्यूज डेस्क –इस हफ्ते के चौथे कारोबारी द‍िन की मजबूत शुरुआत करने के बाद रुपया एक बार फ‍िर ग‍िर गया है। गुरुवार को भी रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।

अब एक डॉलर की कीमत 72 रूपये के पार हो गई है। इस गिरावट की वजह आर्थिक संकट और कमजोर ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है। विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूती के साथ 71.66 प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन दोपहर में 0.43% गिरकर 72.0650 स्तर तक पहुंच गया। 

Related News
1 of 1,062

यह पहली बार है जब रुपये में डॉलर के मुकाबले इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में सुधार के लक्षण दिखाने के बाद रुपये में जल्द ही गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले यह 21 पैसे टूटकर 71.79 पर पहुंच गया।

इस बीच संकेत मिल रहे है कि सरकार रुपए में गिरावट को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाएगी। दरअसल सरकार का मानना है कि रुपया 2013 में 5 माह में 30% कमजोर हुआ था। रुपये को 64 से 71 तक आने में 8 महीने लगे। लेकिन 2013 में यह 5 महीने में ही 53 से 69 तक पहुंच गया था। इसलिए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि एक डॉलर की कीमत 73 तक जा सकती है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...