युवती के नदी में कूदने की अफवाह से घंटों परेशान रही पुलिस
बहराइच —शहर के निकट से होकर बहने वाली सरयू नदी में शुक्रवार दोपहर में एक युवती के छलांग लगाने की सूचना एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई। जाल डालकर नदी को खंगाला गया। बाद में पता चला कि युवक ने फर्जी अफवाह फैलायी।
घटना के बाद से युवक का मोबाइल भी स्विच आफ आ रहा है। कोतवाली देहात अंतर्गत शहर के दक्षिणी छोर पर सरयू नदी बहती है। इस नदी के गोलवाघाट पुल पर कुछ लोगों ने एक युवती की चप्पल देखी। तभी मौके पर मौजूद युवक ने युवती के नदी में कूदने की अफवाह फैला दी। फोन कर पुलिस को भी सूचना दे दी। चौकी इंचार्ज टिकोरामोड़ श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नदी को खंगाला। जाल डाला गया, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं लग सका। जिस युवक ने फोन कर सूचना दी थी। उसका मोबाइल भी स्विच आफ हो गया। बाद में जिस चप्पल के सहारे युवती के कूदने का अनुमान लगाया जा रहा है। वह चप्पल एक अर्द्धविक्षिप्त महिला लेकर चली गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी बैरंग वापस लौटे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि महज अफवाह थी। कोई घटना नहीं हुई है।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )