बाराबंकी के गांवो में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छिड़ी जंग, एक साथ लगी 90 RTI
बाराबंकी –यूपी के बाराबंकी जिले की ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ़ दिल्ली से आई वी द पियुपुल वेलफेयर फॉउंडेशन की टीम ने आज सिद्धौर ब्लॉक पहुँच कर यहां की करीब 30 ग्राम पंचायतों पर कुल 90 आरटीआई लगाई गई।
यह आरटीआई वी द पियुपुल वेलफेयर फॉउंडेशन की आरटीआई विंग के सदस्यों के द्वारा लगाई गई।
बता दें कि व्यापम घोटाला और नोएडा में इंजीनियर बाबू के घोटालों की पोल आरटीआई से खुलने के बाद अब सिद्धौर ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो को लेकर कुल 90 आरटीआई लगाई गई है। यह आरटीआई क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने व सही तरह से विकास कार्य कराए जाने के लिए की गई है।
वही वी द पियुपुल वेलफेयर फॉउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव आकाश अवस्थी ने बताया कि इन आरटीआई के जवाबों के आधार पर उन सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों के खिलाफ शिकायत की जाएगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त है।
लोक सूचना अधिकारी ने आरटीआई लेने में की आनाकानी…
वी द पियुपुल वेलफेयर फॉउंडेशन की आरटीआई विंग जब सिद्धौर ब्लॉक पहुंची तो 90 आरटीआई देख ब्लॉक के लोक सूचना अधिकारी का दिमाग घूम गया।और वह आरटीआई लेने से मना करने लगे। उनका बहाना यह था कि 10 की नॉट आरटीआई में मान्य नही है।जब आरटीआई विंग के सदस्यों द्वारा दबाव बनाया गया और मौके पर भारी संख्या में मीडिया कर्मियों के पहुँचने के बाद आरटीआई रिसीव की गई।इस मौके पर आरटीआई विंग से संस्था के राष्ट्रीय सचिव आकाश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता आकाश अवस्थी वा संस्थापक विमल प्रताप सिंह मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)