फिरोजाबाद में RSS कार्यकर्ता की हत्याः सीएम ने किया मुआवजे का एेलान

0 11

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुई आरएसएस कार्यकर्ता संदीप शर्मा की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त दुख व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का एेलान किया है. इसके अलावा सीएम ने किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से भी 5 लाख रुपये की राहत राशि मृतक के परिजनों को प्रदान की जाएगी. 

Related News
1 of 1,456

सीएम ने ये राशि जल्द ही परिवार को देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच कर इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये हैं.उधर मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. इसके अलावा एडीएम अतुल सिंह ने मृतक की पत्नी को श्रम विभाग में संविदा पर नौकरी, गांव में भूमि दिलाने का भी आश्वासन दिया है. इसके बाद घरवाले पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं एसएसपी राहुल यादवेंदु ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की हैं. जबकि पुलिस ने निकाउ निवासी एक शख्स और मेडिकल संचालक सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले में जमीन के विवाद के साथ कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि मंगलवार रात को अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उत्तर थाना क्षेत्र के कोटला रोड पर आरएसएस कार्यकर्ता संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. संदीप शर्मा खाना खाने के बाद टहलने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकले, पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...