देश के गणतंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में रोटरी क्लब ने बढ़ाए ये कदम 

0 14

वाराणसी — कमजोर और आशक्त महिलाओं के घर में आत्मनिर्भरता का, हुनर का और आर्थिक आज़ादी का तंत्र विकसित हो तो सच मानिए हमारे गणतंत्र का उत्सव चरितार्थ हो सकेगा। इस दिशा में रोटरी क्लब काशी ने पड़ाव से कुछ ही दूर आगे अब्दुल रहीमपुर गांव में अपने गणतंत्र का उत्सव मनाया।

 

Related News
1 of 1,456

इस उत्सव में समाज की उन आठ निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रशिक्षण प्रदान किया। जिनके दैनिक जीवन में गण तो था पर तंत्र नदारद था। उनके जीवन में समृद्धि का झंडा फहराने की दिशा में रोटरी क्लब काशी ने अभिनव प्रयास किया। इस योजना के तहत उन आठों महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन तो प्रदान की ही साथ-साथ उनके लिए सतत जीविकोपार्जन का मार्ग भी प्रशस्त करके दिया गया। 

इस मौके पर रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष डॉ. संजय गर्ग, सचिव श्याम जी रस्तोगी, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक दुबे सहित रोटरी क्लब काशी के सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी मण्डल के मंडलाध्यक्ष रोटिरियन संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-बृजेन्द्र बी यादव,वाराणसी) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...