रोज डे प्रेमी युगल के लिए बना काल,प्रेमी की बेरहमी से पिटाई,प्रेमिका ने दी जान
फर्रुखाबाद — वेलेंटाइन वीक का पहला दिन ही फर्रुखाबाद के एक प्रेमी- प्रेमिका के लिए काल बनकर आया. रोज डे को प्रेमी व प्रेमिका का मिलना और प्रेम का इजहार करना किशोरी के परिजनों को यह इतना नागँवार गुजरा कि युवक को जल्लादी सजा दे डाली.
उसे सडक- सडक पर घसीट- घसीट कर बेल्ट व डंडे से बेरहमी से पीटा और अधमरा करके छोड़ा. इसके कुछ देर बाद ही प्रेमिका ने तड़प- तड़प कर जान दे दी. गंभीर रूप से घायल प्रेमी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि यह प्रेम कहानी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की है. यहाँ रहने वाले विमलेश का गांव की दिव्यांशी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.रोज डे पर वे मिले तो दिव्यांशी के परिजनों ने उन्हें खेत में पकड़ लिया. इसके बाद तो गजब हो गया. दिव्यांशी के भाई व अन्य परिजनों ने युवक को जल्लादी सजा दे डाली. उसे सड़क पर घसीट- घसीट कर पीटा. बेचारा विमलेश रहम के लिए गिडगिडाटा रहा पर बेल्ट व डंडों की बौछार में उसकी आवाज दब कर रह गई.
पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक को लहूलुहान पड़ा देख लोगों ने उसके परिजनों जानकारी दी. परिजन उसे सीएचसी कायमगंज ले गए.गंभीर हालत में वहां से लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. विमलेश के भाई अमरेश ने बताया कि उनका भाई गांव के एक व्यक्ति का टेंपो चलाता है.वह गांव में टेंपो खड़ा कर खेत में खाद डालने गया था. वहां गांव के ही कुछ लोगों ने दिव्यांशी से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मारपीट कर दी. इससे उनका भाई घायल हो गया. किशोरी उसके भाई को फोन करके बुलाती थी. उसने कई बार लड़की के पिता से इस बारे में शिकायत भी की थी.
विमलेश की पिटाई से आहत दिव्यांशी को बेहोशी की हालत में परिजन टेंपो से थाने लेकर पहुंचे. दिव्यांशी की हालत देख पुलिस कर्मियों ने उसे सीएचसी ले जाने को कहा. इस पर परिजन उसे सीएचसी लेकर चले गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दिव्यांशी की मां ने आरोप लगाया कि विमलेश ने उनके घर में घुसकर बेटी को दबोच लिया और जहर खिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. कायमगंज सीएचसी के ईएमओ डा. दीपेन्द्र मिश्र ने बताया कि किशोरी को मृत अवस्था में यहां लाया गया था. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा.
दिव्यांशी की माँ उर्मिला ने बताया कि विमलेश के परिजनों ने घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ मारपीट और बदसलूकी की. काफी देर बाद घर पहुँचने पर उन्हें बेटी गंभीर हालत में मिली.उसे अस्पताल लेकर आई पर यहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस ने दिव्यांशी के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह दी है.
(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)