चरस के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

0 52

बहराइच–रूपईडीहा पुलिस ने एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा है । उसके पास से 24 लाख की नेपाली चरस बरामद हुई है। इस चरस की कस्बे में किसी अन्तर्जनपदीय तस्कर को डिलीवरी होनी थी , पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें :किसानों की जमीन को भी खोखला बनाने में जुटे बालू माफिया, प्रधान भी शामिल

Related News
1 of 926

रूपईडीहा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को जानकारी मिली कि नेपाल से तस्करी कर चरस लाई गई है। जिसे तस्कर किसी अन्य तस्कर को डिलीवरी देने कस्बे की ओर आ रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने अफसरों को देते हुये उपनिरीक्षक हरिनाथ यादव, अंजनी कुमार राय, सिपाही रंजय लाल साहनी, प्रमोद कुमार वर्मा, रणजीत सिंह यादव को साथ लेकर चकिया रोड पर कर्बला के पास नाकेबंदी की। पैदल आ रहे एक संदिग्ध को रोककर गहन तलाशी ली गई तो उसके पास से काली पोलिथीन में 1.200 किग्रा चरस बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये तस्कर की पहचान चकिया मोड़ निवासी रियाज के रूप में हुई है पूछताछ व तहकीकात में पता चला कि इसे पूर्व में भी तत्कालीन थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा ने 60 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

( रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...