भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबे ड़ेढ दर्जन से ज्यादा लोग

0 33

एटा–एटा में एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में ड़ेढ दर्जन से ज्यादा लोग दब गए। सूचना पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों ने सभी लोगो को बाहर निकाला और सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

Related News
1 of 1,456

पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला फतेह का है जहा उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब गॉव की ही एक बूजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी। महिला की अंत्येष्टि की तैयारियां की जा रही थी तभी महिला के अंतिम दर्शन के करने के लिए एक मकान की छत पर काफी लोग आ गए थे जिनमें बच्चे महिला पुरुष सभी लोग शामिल थे। उसी समय मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी । छत गिरने से छत पर खड़े महिलाएं बच्चे और पुरुष नीचे आ गिरे। जिसमें लगभग ड़ेढ दर्जन लोगों के चोटे आई जिसमें कुछ लोगो की नाजुक हालत को देखते हुए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लगभग दो ड़ेढ दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें कुछ लोगों का इलाज आवागढ़ के सीएससी पर चल रहा है। वही 10 लोगों को एटा रेफर किया गया है वहीं ग्रामीणों की माने तो एंबुलेंस भी एक घंटा देरी से पहुंची थी । बता दें की एटा जिले के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गाँव नगला फतेह में एक बुजुर्ग महिला का देहांत हो गया ।उनके अंतिम संस्कार करने के लिए एक मकान पर लोगो की भीड़ एकत्रित हुए थी। वही छत पर भीड़ ज्यादा होने के कारण मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिसमे करीब ड़ेढ दर्जन से अधिक लोग दब गए। 

वही सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दबे हुए लोगो को मलबे से बाहर निकाला गया। जिसमें से 12 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण 1 महिला को आगरा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । वही घटना स्थल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुँच कर मामले की छानबीन कर रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...