रोहित ने सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत

0 89

स्पोर्ट्स डेस्क — विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने हैमिल्टन में खेले रोमांचक मुकाबला में रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाकर भारत को सुपर ओवर में जीत दिला दी. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीती है.

सुपरओवर का रोमांच

सुपर ओवर में न्‍यूजीलैंड के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पहली गेंद – रोहित शर्मा ने दो रन बनाये. दूसरी गेंद – रोहित ने एक रन लेकर राहुल को स्‍ट्राइक दिया. तीसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ दिया, चौथी गेंद – एक रन लेकर रोहित शर्मा को स्‍ट्राइक दिया. पांचवीं गेंद – रोहित शर्मा ने छक्‍का जमाया. छठी गेंद – रोहित शर्मा ने छक्‍का जड़ा और मैच जीत लिया.

Related News
1 of 268

सुपर ओवर में न्‍यूजीलैंड की टीम 

पहली गेंद – विलियमसन ने एक रन बनाये. दूसरी गेंद – गुप्टिन ने 1 रन लेकर विलियमसन को स्‍ट्राक दिया. तीसरी गेंद – विलियमसन ने छक्‍का जड़ा. चौथी गेंद – विलियमसन ने चौका जमाया. पांचवीं गेंद –  न्‍यूजीलैंड को बाय के रूप में मिला एक रन. छठी गेंद – गुप्टिल ने चौका जमाया.

इससे पहले टीम इंडिया से मिले 180 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल (31) और कॉलिन मनरो (14) ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों खिलाड़ी 7वें ओवर तक 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद केन विलियम्सन ने अकेले दम पर न्यूजीलैंड को विजयी मंजिल के दरवाजे तक पहुंचाया और 48 गेंदों पर 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में विलियम्सन ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े. केन जब आउट हुए तक टीम को 4 गेंदों पर 2 रन बनाने थे. जिसके बाद मैच टाई हो गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...