रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में तीनों फ़ॉर्मेट की कप्तानी मिलने पर कह दी ऐसी बात, जानिए क्या कहा

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है।

0 317

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है। वहीं भारत की युवा टीम ने श्रीलंका को 222 रन से हराकर दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। वहीं रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी बतौर कप्तान जीत दर्ज करने वाले अब तक के मात्र दूसरे भारतीय कप्तान हैं। रोहित से पहले पॉली उमरीगर ने 1956 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद रोहित ने बीसीसीआई टीवी पर एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वह काफी भावुक नजर आए।

इन्टरव्यू के दौरान भावुक नजर आए रोहित:

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पहले अपने पहले टेस्ट मैच में कमाल की कप्तानी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है। BCCI  टीवी के एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तीनों फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बनेगे उन्होंने कभी ये सपने में भी नही सोचा था। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम का कप्तान बनना उस लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके साथ ही कप्तान रोहित ने मैच के बाद विराट के लिए गार्ड ऑफ ऑनर आयोजित करने का फैसला किया। कप्तान ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद कहा था, ‘इस फार्मेट में हम जहां खड़े हैं, उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है।’

https://twitter.com/BCCI/status/1501045730856689664?s=20&t=X3VsmFTA97ySOAhc7_uzQg

Related News
1 of 323

इस दिन शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच:

भारत का श्रीलंका के साथ दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा, जो डे नाइट टेस्ट मैच होगा। वहीं रोहित की कप्तानी में मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मैच बहुत ही शानदार रहा। भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...