इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। वही भारतीय टीम दूसरे मैच को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच को जीतने के लिए टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और धवन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दिया।
दूसरे मैच में रोहित कर सकते हैं बड़े बदलाव:
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल की पारी खेली थी। ऐसे में दुसरे मैच में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों का ओपनिंग करना तय है। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने पहले मैच में शतकीय साझेदारी निभाई थी। वही अगर आज विराट फिट होते हैं, तो वह नंबर तीन पर उतरेंगे। तो ऐसे में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है।
इन गेंदबाजों को कर सकते हैं शामिल:
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट हासिल किए थे। तो मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी 3 विकेट चटकाए थे। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा भी एक विकेट लेकर अपना खाता खोल लिया था। ऐसे में कप्तान रोहित दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर और स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते है।
दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
ढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी
ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)