रोहित ने अनुष्का को दी सरनेम न बदलने की सलाह

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क —  भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद हनीमून पर इन दोनों  रोम की वादियों में मस्ती कर रहे हैं. हालही में अनुष्का और विराट ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी डाली है. जिसमें दोनों बर्फ में खड़े हैं और पीछे बर्फ से जमें पहाड़ नजर आ रहे हैं.

21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में दोनों की रिसेप्शन पार्टी है.वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला जारी है. लेकिन सभी का ध्यान खींचा भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के ट्वीट ने. जहां अनुष्का शर्मा भी हंसती नजर आईं वहीं विराट कोहली ने ऐसा रिप्लाइ दिया जिसके बाद आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

Related News
1 of 164

दरअसल रोहित ने  विराट-अनुष्का को ट्विटर पर शादी की बधाई देते हुए कोहली को अच्छा पति बनने के लिए नोटबुक देने को कहा था. वहीं अनुष्का को सरनेम न बदलने की भी सलाह दी थी. जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने हंसते हुए रोहित को डबल सेंचुरी के लिए बधाई दी थी. लेकिन अब विराट कोहली का ऐसा ट्वीट आया है जिसको पढ़कर आप भी पढ़कर हंसने लगेंगे. विराट ने हंसते हुए रोहित को कहा कि उन्हें डबल सेंचुरी की नोटबुक भी चाहिए. 

बता दें कि विराट-अनुष्का की 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी है और 22 दिसंबर को टीम इंडिया इंदौर में दूसरा टी-20 खेलेगी. ऐसे में टीम इंडिया रिसेप्शन अटैंड नहीं कर पाएगी. लेकिन 26 दिसंबर को मुंबई में वेडिंग पार्टी है. जिसमें टीम इंडिया पहुंच सकती है क्योंकि 24 दिसंबर को सीरीज खत्म हो रही है और आखिरी टी-20 मुंबई में ही है.फिलहाव विराट हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...