पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने इन खिलाड़ियों को दिया मौक़ा, देखें भारत की प्लेइंग-11

आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर-4 चरण का मुकाबला खेला जाएगा।

0 197

आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर-4 चरण का मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने लीग चरण में अपने दोनों मुकाबले जीतते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। वहीं पाकिस्‍तान को लीग चरण में एक जीत और एक हार मिली। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

दोनों टीमों के बीच होगा बेहद रोमांचक मुकाबला:

बता दें कि एशिया कप में यह दूसरा मौका है जब भारत और पाकिस्‍तान मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला हुआ था तो भारत ने दो गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मैच को जीत लिए था। मेन इन ब्‍ल्‍यू अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी जबकि पाकिस्‍तान की टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान उतरेगी। वहीं दोनों ही टीमों के पास कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में आज का मैच बेहद रोमांचक मैच होने की उम्‍मीद है।

अब तक हुए मैचों में भारत के नाम रहा जीत का खिताब:

दरअसल, भारत और पाकिस्‍तान के बीच कुल 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं।  जिसमें भारत ने 8 तो पाकिस्‍तान ने 2 मैचों में जीत दर्ज की हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा और उसने चार मैच जीते। दूसरी तरफ पाकिस्‍तान के खाते में एक जीत आई।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11:

Related News
1 of 325

रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

पाकिस्‍तान की संभावित प्‍लेइंग 11:

बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्‍मद नवाज, नसीम शाह, हैरिस रउफ और मोहम्‍मद हसनैन।

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...