रॉबर्ट ट्रंप का निधन, गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त..

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई बिजनेसमैन रॉबर्ट ट्रंप का 71 साल की आयु में निधन हो गया

0 6,102

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का लंबी बीमारी के चलेत निधन हो गया है. बिजनेसमैन रॉबर्ट 71 साल के थे. न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रॉबर्ट का शनिवार को निधन हो गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मुलाकात की थी.बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के चार भाई-बहन हैं.

ये भी पढ़ें..चीन के बहाने राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर फिर हमला

सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, “भारी मन से कहना पड़ रहा है कि मेरे भाई दिल के बहुत करीब थे. वह सिर्फ मेरे भाई ही नहीं बल्कि सबसे अच्छे दोस्त भी थे. वो बहुत याद आएंगे. उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में बनी रहेंगी. रॉबर्ट, आई लव यू.”

Us President Donald Trump Younger Brother Robert Trump Dead ...

Related News
1 of 1,066
नवंबर में होने वाले चुनाव

बता दें कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप का चुनाव कैम्पेन वाली टीम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए 4 नए संगठन बनाए हैं.

गौरतबल है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में लगभग 13 लाख भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने का अनुमान है. इनमें से करीब दो लाख लोग पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिशिगन में रहते हैं.

ये भी पढ़ें..लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, PM मोदी ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...