दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, बदमाशों ने यात्रियों का कैश और फोन छीना

0 12

न्यूज डेस्क — दिल्ली के बादली इलाके में जम्मू-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में लूटपाट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन बादली में रुकी हुई थी, तभी कुछ हथियारबंद बदमाश एससी कोच में घुस गए और यात्रियों से कैश व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Related News
1 of 1,062

बताया जा रहा है कि लूटपाट ट्रेन के B3 और B7 कोच में हुई है। वहीं नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि आरपीएफ को मामले की सूचना मिली है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि शताब्दी, राजधानी की ही तरह दुरंतो भी देश की प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेनों में से एक है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए जाते हैं।इससे पहले 10 जनवरी को नई दिल्ली से बिहार जाने वाली आनंद बिहार-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी लूटपाट की घटना सामने आई थी। बदमाशों ने बिहार के क्यूल और जमालपुर स्टेशन के बीच धनौरी स्टेशन (लखीसराय) के पास घटना को अंजाम दिया था।

ट्रेन में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की। साथ ही कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई। बदमाशों ने यात्रियों से करीब 25 लाख रुपए कैश, लैपटॉप, मोबाइल और ज्वैलरी छीन ली थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...