बंटी बबली गिरोह की तर्ज पर हुई लूटपाट

0 21

हरदोई– जिले में बंटी बबली गिरोह की तर्ज पर एक महिला और उसके कुछ पुरुष मित्रों ने पीलीभीत से इनोवा कार को टैक्सी के रूप मे बुक कराने के बाद टैक्सी ड्राइवर को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूटकर फरार हो गए।

जाते – जाते टैक्सी ड्राइवर का मोबाइल और पैसे लूटने के साथ उसे बांधकर सड़क के किनारे फेक गए । जहां उसे बेसुध और गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। शाम को होश आने पर बंटी बबली गिरोह की इस घटना का खुलासा हुआ। हरदोई के जिला चिकित्सालय में पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी के रहने वाले भरत कश्यप पेशे से इनोवा कार के ड्राइवर हैं। लेकिन हरदोई के जिला चिकित्सालय में भर्ती और इनकी हालत के पीछे की वजह बंटी और बबली गिरोह करतूत है ।

Related News
1 of 791

दरअसल पीलीभीत के सुनगढ़ी से एक जोड़े ने लखनऊ जाने के लिए इनोवा कार बुक कराई जिसके बाद कार महिला और पुरुष को लेकर पीलीभीत से चली। रास्ते में महिला का पुरुष मित्र शाहजहांपुर में कार से उतर गया जबकि उसके बाद उसके दो साथी और गाड़ी में रास्ते से सवार हो गए। ड्राइवर का आरोप है कि सुरसा थाने में हरदोई लखनऊ रोड पर सभी लोगों ने रात में एक ढाबे पर चाय पी। उसी दौरान चाय में कोई नशीली चीज मिला दी गई जिसके कुछ देर बाद कार में मौजूद बाकी लोगों ने उसे बांध दिया और उसका मोबाइल व पैसे लूटने के बाद सड़क के किनारे फेंककर इनोवा गाड़ी सहित फरार हो गए हैं। रास्ते में पड़े इस युवक को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध मिले युवक को बंधन आजाद करके बेसुध हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां होश आने के बाद बंटी और बबली गिरोह की इस करतूत का खुलासा हुआ। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज करके इस बंटी और बबली गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...