घर मे घुसे लुटेरों ने मासूम पर किये चाकू से कई वार

खेत बेचने से मिले छह लाख रुपये घर में रखे हुए थे। रविवार की रात अचानक चार बदमाश घर में पहुंच गए...

0 89

बहराइच — केवलपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने कुछ दिन पूर्व अपना खेत बेचा था। खेत बेचने से मिले छह लाख रुपये घर में रखे हुए थे। रविवार की रात अचानक चार बदमाश घर में पहुंच गए। बदमाशों ने पैसे लूट लिए।तभी उसे मकान मालिक की बेटी ने देखकर चीखने का प्रयास किया। जिसका बदमाशों ने गला रेत दिया। वह गिरकर तड़पने लगी। परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरु कर दी है।

दरअसल नवाबगंज थाना अंतर्गत केवलपुर गांव निवासी निजामुद्दीन का तीन बीघा खेत मटेरा रेलवे स्टेशन के निकट है। कुछ दिनों पूर्व उसने एक व्यक्ति से खेत का सौदा किया था। जिसके बाद उसे बेचकर छह लाख रुपये मिले थे। इन पैसों से वह गांव में ही कुछ खेत खरीदना चाहता था। पैसे घर में रखे हुए थे। रविवार रात अचानक चार नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने घर में रखे पैसे लूट लिए। पैसे लूटकर सभी वापस जा रहे थे। तभी निजामुद्दीन की 14 वर्षीय बेटी सकीना की नींद खुल गई। उसने देखकर चीखने का प्रयास किया।

Related News
1 of 962

जिस पर दो बदमाशों ने उसे दबोच लिया और एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू रखकर गला रेतने का प्रयास किया। तब तक उसका पिता निजामुद्दीन और मां नियामुल जहां दौड़ पड़ी। जिनको देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बालिका के गले से काफी खून बह रहा था। जिस पर उसे परिवार के लोग नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गले में घाव होने के कारण बालिका ठीक से बोल भी नहीं पा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...