बलरामपुर— यूपी के बलरामपुर जिले में गरीबों के राशन पर खाद्यान माफिया डकैती डाल रहे है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यानो की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। यह पूरा खेल विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से खेला जा रहा है।
ताजा मामला गौरा चौराहा थानाक्षेत्र के कोयलाखार गाँव का है जहाँ पुलिस और ग्रामीणो ने कालाबाजारी के लिये जा रहे खाद्यान्न को रंगेहाथ पकडा। रात में लगभग 12 कुन्टल गेहूँ पकडा गया जो कालाबाजारी के लिये जा रहा था। कोटेदार जैसराम जायसवाल खुद गरीबो के राशन को बेंचने ले जा रहा था। डीएम कार्यालय पर पहुँचे ग्रामीणो ने विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुये मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया। ग्रामीणो की शिकायत पर एडीएम ने आरोपी कोटेदार के खिलाफ जाँच करते हुये कडी कार्यवाई की बात कही।
(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)