डग्गामार वाहन चालकों की दबंगई से आहत रोडवेज चालकों ने किया चक्का जाम
बहराइच– डग्गामार वाहन संचालकों की ओर से रोडवेज से जबरन सवारियों ले जाने पर गुरुवार को रोडवेजकर्मी आंदोलित हो उठे। सभी ने मामले में पुलिस प्रशासन पर अरोप लगाते हुये बसों का चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने मौके पर पंहुचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद रोडवेजकर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन के दौरान अफरा-तफरी की स्थित रही। गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के रोडवेज बस अड्डे के सामने अवैध तरीके डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा है। सवारियों को रोडवेज परिसर से जबरन बैठाने को लेकर आये दिन रोडवेजकर्मियों व अवैध वाहन सचालकों के बीच झड़पें होती रहतीं हैं। रोडवेज कर्मियों ने कई बार जिला व पुलिस प्रशासन से अवैध स्टैंड को हटाने की मांग को लेकर पत्र भी सौंपा जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद रोडवेज बस स्टैंड के सामने धड़ल्लें से अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है।
गुरुवार को भी सवारियों के बैठाने को लेकर रोडवेजकर्मियों व अवैध वाहन संचालकों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस पर गुस्साए कर्मियों ने बसों को रोड पर खड़ा कर चक्काजाम करते हुये पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। कर्मियों का कहना था कि रोडवेज के सामने अवैध वाहन संचालन से निगम को तो खासा नुकसान उठाना पड़ ही रहा है, साथ में अवैध वाहन संचालकों से सवारियों को लेकर मारपीट की नौबत भी हो जाती है। कर्मियों ने बताया कि मामले कई प्रशासन को पत्र लिखकर शिकायत की गई। लेकिन पुलिस प्रशासन की शह पर अवैध स्टैंड को नही हटाया जा रहा है। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान मौके पर कोतवाली नगर व देहात की पुलिस व अन्य अधिकारियों ने कर्मियों को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद कर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
रोडवेजकर्मियों के प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी गंतव्य तक जाने के लिए यात्रियों का उठानी पड़ी। धरने के दौरान कर्मचारी नेता, हसन अस्करी, आरके दूबे, शमसुद्दीन सिद्दीकी, बीडी मिश्रा, इरफानुलहक आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )