कासगंज हिंसा पर टिप्पणी करने वाले बस परिचालक की संविदा समाप्त

0 11

हरदोई– यूपी के कासगंज में हुई हिंसा को लेकर एक समुदाय विशेष और सरकार के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक रोडवेज़ कर्मचारी को महंगा पड़ गया। प्रशासन ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं और अब पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है ।

Related News
1 of 1,456

मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके का है जहां रोडवेज बस परिचालक सलमान ने अपनी फेसबुक वाल पर कासगंज में हुई हिंसा को लेकर एक संप्रदाय विशेष और सरकार के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट डाली थी जिसके पश्चात इसको लेकर हड़कंप मच गया। कुछ सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस पूरे मामले की शिकायत की थी।

प्रशासन ने तत्काल ही इस पर तत्परता दिखाते हुए रोडवेज बस परिचालक सलमान के खिलाफ कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करा दिया और जिलाधिकारी के आदेश पर बस चालक की संविदा भी समाप्त कर दी गई। इस बारे में प्रशासन का तर्क है कि इस तरह की पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं जिससे सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो जाता है इसलिए रोडवेज बस संविदा कर्मी के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही की है। इस प्रशासनिक कार्यवाही के बाद आरोपी संविदा कर्मी फरार है और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है ।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...