आफत की बारिश में ताल तलैया बनी सड़कें,गांवों से सम्पर्क टूटा

गांवों में घरों तक पानी घुस गया है जिसके चलते कच्चे घर धरासाई होते जा रहे है...

0 38

प्रतापगढ़ — बुधवार से हो रही आफत की बारिश ने हर तरफ तबाही मचा रखी है। ताल तलैया से लेकर नदी नालों में उफान है। कही सड़के टूट रही तो कही पुल टूट रहे है जिसके चलते लोगो का सम्पर्क विभिन्न इलाकों से कट गया है।

Related News
1 of 113

गांवों में घरों तक पानी घुस गया है जिसके चलते कच्चे घर धरासाई होते जा रहे है। नतीजा अब तक लगभग एक दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके है तो वही सैकड़ो परिवार बेघर हो गए।कही स्कूलों में तो कही पंचायत भवनों में लोगो ने शरण ले रखी है।

ऊपर से पालतू जानवरों को भी ख़िलाने की समस्या उतपन्न हो गई है। प्रशासन ने पुलिस कर्मियों के माध्यम से गांवों में मुनादी के जरिये लोगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत देकर जिम्मेदारियो से मुक्त हो गया। आफत की बारिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पोल भी खोलकर रख दी है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...