लखनऊः नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने रोड शो कर दिखाई ताकत

0 17

लखनऊ–लखनऊ लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सीट रही लखनऊ से राजनाथ सिंह सांसद हैं। 

Related News
1 of 614

मंगलवार को पर्चा भरने से पहले राजनाथ सिंह ने शहर के मशहूर हनुमान सेतु स्थित मंदिर जाकर दर्शन किया। इसके साथ ही राजनाथ एक रोड शो के जरिए नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘मैंने चुनाव के दौरान 10 राज्यों का दौरा किया है । केरल और तमिलनाडु के लोग भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें।’ रोड शो में राजनाथ सिंह के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, सुधांशु त्रिवेदी, केसी त्यागी और कलराज मिश्र मौजूद हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और विधायकों के साथ रोड शो करते हुए राजनाथ सिंह नामांकन करने पहुचेंगे। रोड शो में अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे शिव कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन गोपाल, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, डॉ. नीरज बोरा, महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल हैं।

यह रोड शो हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पर गृहमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा कई सामाजिक, व्यापारिक और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस में शामिल हुए।गृहमंत्री के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। लोगों का कहना है कि राजनाथ सिंह लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...